Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car In India 2024 and 2025

डीजल और पैट्रॉल की तंगी को देखते हुए कार निर्माताओं में होड़ लगी पड़ी है, कि आने बाले कुछ सालो में Tesla कि तरह कौन इलेक्ट्रिक कार बनाने में महारत हांसिल करेगा। और अगर हम गौर से देखें तो केबल कार ही नहीं बल्कि बाइक स्कूटर ज्यादातर सभी बहान पैट्रॉल डीजल से इलेक्ट्रिक कि ओर कन्वर्ट होते जा रहे है, चूंकि बिजली से चलने बाले बहान डीजल पेट्रोल से चलने बाले बहानो कि तुलना में ज्यादा एडवांस होते है, और प्रदूषण मुक्त होते है, और इसी बहस को लेकर Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car In India 2024 and 2025 में आने बाली हैं। Expected Price और Launch date के साथ.

Mahindra कि इन Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car में मिलने बाले है, कई ऐसे फीचर जो डीजल पेट्रोल कार्स में नहीं होते और मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है, कि ये फीचर बड़े ही एडवान्स होंगे। जैसे Transmission Automatic, Fast Charging, Attractive look और भी कई बेस्ट फीचर्स के सात आएंगी ये Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car In India 2024 and 2025 में।

Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car In India

बेसे तो Mahindra की Thar, Scorpio, Bolero ही ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा रखा है, ऊपर से आने बाली Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car अभी से ही मार्केट में अपना दबदबा बना रहीं है, बताया जा रहा है कि Mahindra XUV.e8 जो 35 लाख के बजट में होने बाली बेस्ट इलेक्ट्रिक कार है, और ये Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car In India 2024 and 2025 में जमकर तहलका मचाएंगी।

1. Mahindra XUV.e8

Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car
______ Mahindra XUV.e8 Image Credit CarToq

यदि हम कार खरीदने के बारे में सोचते है तो कहीं न कहीं हमारे दिमाग में महिंद्रा ग्रुप आता है, और क्यों न आये बीते कुछ सालो में महिंद्रा ने स्कार्पिओ, थार जैसी धाँसू कार्स को लांच करके मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है, और इसी दबदबे को बनाये रखने के लिए Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car कि लिस्ट में पहले नंबर पर Mahindra XUV.e8 कार लवर्स के दिलो में अभी से जगह बना रही है, चूकी Mahindra XUV.e8 में दो साइज़ की बैटरी 60KWh और 80KWh दी जाएंगी। जिसे एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 450Km से अधिक होने की उम्मीद है। इस कार के साथ रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की चॉइस भी मिलेगी।

इस कार का Approximate Price: Rs. 35 Lakh (On Road) हो सकता है, जिसकी लॉन्चिंग December 2024 में है, बैसे तो महिंद्रा ने डीजल पैट्रॉल कार्स से ही इण्डियन मार्केट का 50% शेयर को कैप्चर कर लिया है, और ऊपर से ये Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car अलग से अपना दबदबा बना रहीं है।

SpecificationsDetails
DimensionsLength: 4,740mm, Width: 1,900mm, Height: 1,760mm, Wheelbase: 2,762mm
Compared to XUV700: 45mm longer, 10mm wider, 5mm taller; Wheelbase 7mm longer
Power OutputTwo power options: 230hp and 350hp
Battery & DriveEquipped with an 80kWh battery pack
All-wheel-drive configuration with a dual-motor setup
Maximum torque reported at 350 Nm
Platform and ChargingBuilt on Mahindra’s INGLO platform
Accommodates 60kWh and 80kWh battery packs
Fast charging capacity up to 175kW
Estimated range around 450 kilometers
AvailabilityExpected debut as the first among Mahindra’s new generation of electric SUVs
Sales commencement by December 2024
Estimated PriceApproximate : Rs 35 lakh

2. Mahindra XUV.e9

Mahindra XUV.e9
______ Mahindra XUV.e9

Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car में दूसरे नंबर Mahindra BE.09 को INGLO EV स्कैटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार का फ्रन्ट महिंद्रा XUV300 से काफी अट्रैक्टिव लगता है। अगर पीछे की डिजाइन कि बात करें तो मर्सिडीज बेंज GLE कूप से मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार की लम्बाई 4,790mm, चौड़ाई 1,905mm, और ऊंचाई 1,690mm है। महिंद्रा अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में 80KWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। इसका पावर आउटपुट 230PS से 350PS तक होगा। जो एक बार चार्ज करने पर 450Km से 500Km का सफर तय करेगी। और सेफ्टी के लिए ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज, कन्ट्रोल, 7 एअरबैग, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस दिया जायेगा।

Mahindra XUV.e9 का एक्सपेक्टेड Ex-showroom price: Rs. 40 Lakh हो सकता है जिसकी एक्सपेक्टेड लॉन्चिंग April 2025 तक बताई जा रही है।

SpecificationsDetails
ModelMahindra XUV.e9
Launch DateApril 2025 (Expected)
DesignCoupe-style SUV design
PlatformBuilt on the INGLO skateboard platform
DimensionsLength: 4,790mm, Width: 1,905mm, Height: 1,690mm, Wheelbase: 2,775mm
Exterior FeaturesLong vertically stacked DRLs connected by a sleek horizontal strip
Coupe-like sloping roofline, panoramic sky roof
Sleek LED taillights running across the boot lid, copper twin peak logo
Interior FeaturesFuturistic dashboard layout
Premium upholstery, head-up display
Safety FeaturesMultiple airbags, ABS with EBD (Electronic Brakeforce Distribution)
Traction control, ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)
L2+ autonomous driving capabilities
Power and BatteryINGLO platform with Blade and Prismatic batteries (60-80kWh range)
Power output: 170-290kWh
Acceleration: 0 to 100kmph in under six seconds
AWD (All-Wheel Drive) options available
PriceExpected premium price: Rs 40 lakh

3. Mahindra BE.05

Mahindra BE.05 को पहली बार कॉन्सेप्ट फॉर्म में लगभग देण साल पहले प्रदर्शित किया गया था। और अब कंपनी ने इसके प्राइस और लॉन्च डेट को साँझा कर दिया है, और सुर्ख़ियों में चल रहा है कि महिंद्रा कि इस कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी और हुंडई ईवी के साथ-साथ आने वाली कई ईवी एसयूवी से होगा। इस कार में 60 से 80 किलोवाट घंटे का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसकी रेंज 450 से 500 किलोमीटर तक हो सकती है। महिंद्रा के अनुसार, यह कार 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी, जिस बजह से 30 मिनट में इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जायगी।

महिंद्रा की इस कार का Approximate Price: Rs. 12 लाख से 16 लाख रूपए Ex-showroom होने बाला है, जिसकी एक्सपेक्टेड लॉन्चिंग अक्टूबर 2025 तक हो सकती है, और Mahindra BE.05 Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है।

SpecificationsDetails
Release DateExpected production unveiling: October 2025
PerformanceElectric SUV built on the new INGLO platform; detailed technical specifications yet to be disclosed
DimensionsLength: 4,370mm, Width: 1,900mm, Height: 1,653mm, Wheelbase: 2,775mm
Exterior FeaturesCoupé-style roof, integrated roof spoiler, aero alloy wheels
‘The Tech Shield’ lettering on the blanked-off grille indicating concealed ADAS sensors
Interior FeaturesDual-display setup integrated into a single-piece unit
Gear stick, unique steering wheel with a 12 O’clock mark
Fabric door handles, potentially sustainable or recycled material upholstery
PriceExpected range: Rs 12 lakh to Rs 16 lakh (ex-showroom)

4. Mahindra BE Rall.e

Mahindra BE Rall.e
______Mahindra BE Rall.e

मिली जानकारी के आधार पर Mahindra BE Rall.e काफी हद तक Mahindra BE.05 से मिलती – जुलती होगी। इसमें चारों ओर लाइन ग्रीन इन्सर्ट्स, सिल्वर और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, BE लोगो और टच कंट्रोल्स के साथ नया दो-स्पोक स्टीयरिंग वील, डैशबोर्ड पर इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ दो बड़े स्क्रीन्स दिए गए हैं। और इस कार का बैटरी साइज 60KWh से 80KWh हो सकता है। जिसमे 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिलेगा। जो बैटरी को 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की छमता रखेगा।

Mahindra BE Rall.e कार का एक्सपेक्टेड प्राइस 24 Lakh INR के अराउंड होने बाला है। इस कार कि लॉन्चिंग October 2025 के करीब हो सकती है।

SpecificationsDetails
Release DateExpected around October 2025
PlatformUnderpinned by Mahindra’s new INGLO EV skateboard platform
Battery SizesRange of 60-80 kWh (Specific pack for BE.05 undisclosed)
Estimated RangeApprox. 435 km to 450 km (Expected with 80 kWh battery)
Expected PriceAround 24 lakh INR (Premium pricing estimation)

5. Mahindra BE.07

Mahindra BE.07
______Mahindra BE.07

Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car की लिस्ट में लास्ट और पाँचवे नंबर Mahindra BE.07 जो की इस सेगमेंट की सबसे अट्रैक्टिव कार्स में से एक है, इस कार कि लम्बाई 4,565mm, चौड़ाई 1,900mm, और ऊंचाई 1,660mm है। अगर बात करे इसके इंटीरियर फीचर्स कि तो इसमें तीन 12.3 इंच की Edge to Edge डिस्प्ले इसके साथ Panoramic Sunroof इस कार को इस लिस्ट कि बेस्ट कार बनता है। और यह भी कार 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी, जिस बजह से 30 मिनट में इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जायगी। इस कार में भी 60 से 80 किलोवाट घंटे का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसकी रेंज 450 से 500 किलोमीटर तक हो सकती है।

Top 5 Upcoming Mahindra Electric Car लिस्ट कि ये लास्ट कार Mahindra BE.07 जिसका एक्सपेक्टेड एक्स शौरूम प्राइस 23 Lakh INR के करीब होने बाला है। इस कार को October 2026 तक लॉंच करने की आशा जताई जा रही है।

SpecificationsDetails
Debut DateExpected in October 2026
DimensionsLength: 4,565mm, Width: 1,900mm, Height: 1,660mm
Wheelbase2,775mm (Same as BE.05 despite longer length)
Design FeaturesTall stance, flat roofline, squared wheel arches
Exterior DetailsLong vertically placed LED DRLs, identical tail lamps
Interior FeaturesThree 12.3-inch edge-to-edge displays, panoramic sunroof
Technological FeaturesOver-the-air updates, heads-up display
Electric PlatformBuilt on Mahindra’s INGLO platform for EVs
Battery CapacitiesSupported range from 60 to 80 kWh
Charging Capabilities175kW fast charging, 80% charge in 30 minutes
Expected PriceAround 23 lakh INR (Estimated price)

Read More:

Ajjubhai Total Gaming Face Revealed, 21 साल की उम्र में YouTube से कमाते हैं लाखों रूपए

Leave a comment